बालों में नारियल तेल लगाने का सही तरीका | Balon Mein Nariyal Tel Lagane Ka Sahi Tarika, हेयर ऑयलिंग से लेकर हेयर मास्क तक में कोकोनट ऑयल मिक्स करना नॉर्मल बात है, मगर नारियल के तेल का इस्तेमाल आप कई हेयर प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए भी कर सकते हैं. यही नहीं, नारियल का तेल (Coconut oil) बालों को नेचुरली हेल्दी रखने का बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है.
It is normal to mix coconut oil in everything from hair oiling to hair masks, but you can also use coconut oil to get rid of many hair problems. Not only this, coconut oil can prove to be the best recipe to keep hair naturally healthy.
#hairoil #coconutoil #hairoiling